उइगर मुस्लिमों पर अत्‍याचार को लेकर UN में आया संयुक्‍त बयान, चीन के खिलाफ 51 देश एकजुट, भारत-पाक किस तरफ?

उइगर मुस्लिमों पर अत्‍याचार को लेकर UN में आया संयुक्‍त बयान, चीन के खिलाफ 51 देश एकजुट, भारत-पाक किस तरफ?

नई दिल्‍ली: चीन द्वारा उइगर मुस्लिमों पर किए जा रहे अत्‍याचारों को लेकर यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली में एक संयुक्‍त बयान सामने आया. कुल 51 देशों ने इस संयुक्‍त बयान पर अपने हस्‍ताक्षर किए हैं. यूएन की थर्ड कमेटी का काम मानवाधिकारों के मुद्दे पर काम करना है. इसी कमेटी ने चीन सरकार द्वारा इस विशेष धर्म के खिलाफ यातनाओं पर यह एक्‍शन लिया है. पड़ोसी देश चीन में मुसलमानों की क्‍या स्थित है यह किसी से छिपा नहीं है. आय दिन शी जिनपिन की सरकार द्वारा उइगर मुस्लिमों पर अत्‍याचार की तस्‍वीरें सामने आती रहती हैं. यह हर किसी को पता है कि चीन उइगर मुस्लिमों पर कैसे अपने धर्म का पालन करने देने पर भी तरह-तरह की पाबंदियां लगाता है.

कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, जापान, अमेरिका, इंग्‍लैंड सहित अन्‍य राज्‍यों ने यूएन के इस इस संयुक्‍त बयान पर साइन किए हैं. चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुस्लिम रहते हैं. उइगर एक्टिविस्‍ट का कहना है कि चीनी शासन ने उइगर और अन्य मुख्य रूप से मुस्लिम समुदायों पर निरंतर अत्‍याचार किए हैं. शिनजियांग प्रांत में रहने वाले मुसलमानों को पूर्वी तुर्किस्तान के मुस्लिम भी कहा जाता है.

उइगर मुसलमानों को दी जाती है  मानसिक और शारीरिक यातनाएं

बयान में कहा गया है, “इन उल्लंघनों में मनमाने ढंग से हिरासत में लेना, जबरन श्रम, सांस्कृतिक आत्मसात, निगरानी रखना, ​​जबरन जनसंख्या नियंत्रण उपाय, परिवारों से बच्चों को अलग करना, जबरन गायब करना और यहां तक ​​कि मनोवैज्ञानिक, शारीरिक और यौन उत्पीड़न शामिल हैं.”

भारत-पाकिस्‍तान किस तरफ?

जिन 51 देशों ने इसपर हस्‍ताक्षर किया है उसमें भारत का नाम नहीं है. भारत का इस मुद्दे पर आधिकारिक स्‍टैंड यह है कि वो किसी भी देश के आंतरिक मामलों में हस्‍तक्षेप नहीं करता है. यही वजह है कि भारत ने इससे दूरी बनाई. वहीं, पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान को भारत में मुसलमानों पर हो रहे अत्‍याचार तो नजर आ जाते हैं लेकिन वो चीन की मुस्लिम आबादी पर हो रहे अत्‍याचारों को लेकर अपनी आंखे मूंद लेता है. पाकिस्‍तान ने भी इस संयुक्‍त बयान पर अपने हस्‍ताक्षर नहीं किए हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *